चतरा। चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत पुरनाडीह परियोजना के कांटा घर के निकट अपराधियों ने शनिवार को फायरिंग की । इस फायरिंग में परियोजना में संचालित शांति समिति का कर्मी घायल हुआ है। घायल व्यक्ति का नाम कौशल यादव बताया जा रहा है। कौशल को दो गोली लगी है। घटना के बाद उसे आनन-फानन में डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। गोली कौशल के शरीर में फंसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक में पांच युवक मुंह बांधकर आये थे। इन अपराधियों ने दौड़ा दौड़ाकर वहां पर मौजूद लोगों पर फायरिंग की। अपराधियों ने करीब 8 से 10 गोली चलायी। इस फायरिंग में कौशल

घायल हो गया। घटना के बाद कोयला व्यवसायियों, उनके स्टाफ और सीसीएल कर्मियों दहशत का माहौल है। सूत्रों का कहना है कि इस घटना को टीएसपीसी के नक्सलियों ने अंजाम दिया है।

चतरा एसपी विकास पांडे ने बताया कि फायरिंग की घटना हुई है। एक व्यक्ति घायल हुआ है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version