रांची। टेंडर हार्ट का 36वां स्थापना दिवस 17 जुलाई को धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में धरोहर थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, वरिष्ठ आइएएस अधिकारी एवं सर्ड के निदेशक राजेश सिंह एवं टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर टेंडर हार्ट के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से पूरे भारतवर्ष की सांस्कृतिक विरासत से अतिथियों को परिचित करवाया।
एक ओर जहां बच्चों ने राजस्थानी एवं बंगाली गीत गाकर भारत के मधुर संगीत से सबको रूबरू कराया, वहीं दूसरी ओर कश्मीरी, संबलपुरी, कोंकणी, भांगड़ा एवं कत्थक जैसे नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमने को मजबूर कर दिया। विद्यार्थियों ने काऊ बॉय डांस के साथ जहां पश्चिमी संस्कृति की झलकियां दिखायीं, वहीं सिदो कान्हू प्रसंग के नाट्य से स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के शहीदों को याद किया। विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस शिवांगी शुक्ला ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की एवं विगत वर्ष की उपलब्धियां गिनायीं। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय के टॉपर्स एवं विद्यालय में विगत 25 वर्षों से सेवा दे रहे शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य शिक्षकेतर कर्मियों को भी सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि संजय सेठ ने सभी को विद्यालय की 36वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है, जो जीवनपर्यंत हमारा साथ निभाती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से किसी भी तरह के नशे का सेवन न करने का अनुरोध किया। आइएएस अधिकारी राजेश सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को ऊंचे सपने देखने को प्रेरित किया एवं मंजिल मिलने तक प्रयत्नशील रहने को कहा। टेंडर हार्ट के चैयरमैन सुधीर तिवारी ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सभी कर्मियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विगत 35 वर्षों में विद्यालय से पास हुए हजारों विद्यार्थियों को विद्यालय की उपलब्धि बताते हुए विद्यालय की संस्थापिका स्व गार्गी मंजू के योगदान को याद किया। कार्यक्रम में टेंडर हार्ट की प्राचार्या उषा किरण झा, वाइस चेयरमैन वेदांत तिवारी, निदेशक जे मोहंती, उप प्राचार्या रश्मि प्रकाश सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे।