अररिया। सावन और भादो माह में सीमावर्ती इलाके के साथ बड़ी संख्या में नेपाल से शिव भक्त द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक रावणेश्वर शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में देवघर जाते हैं लेकिन देवघर जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र से नहीं है,जिसको लेकर जोगबनी से लगातार देवघर के लिए सावन भादो मास में श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है।

बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा ने एनएफ रेलवे तथा ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक को मेल भेज जोगबनी से सावन और भादो माह में देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। अपने मेल में उन्होंने लिखा है पड़ोसी देश नेपाल के सहित इस सीमावर्ती क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त प्रतिदिन सावन भादो मास में बाबा की नगरी देवघर में शिवलिंग पर जल अर्पण करने जाते हैं।वर्तमान में इस श्रेत्र से कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ती है।

कांवरियों की सुविधा के लिए जोगबनी से वाया कटिहार खगड़िया मुंगेर- सुल्तानगंज- भागलपुर बांका होते हुए देवघर के लिए त्रिसाप्ताहिक श्रावणी स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की मांग की है। जिससे कांवरिया लाभान्वित हो सकेंगे।सहरसा से सुल्तानगंज के लिए प्रस्तावित श्रावणी स्पेशल ट्रेन को जोगबनी से फारबिसगंज सरायगढ़- राघोपुर- सुपौल होते हुए चलाई जाने की भी मांग डीआरएम समस्तीपुर से की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version