रांची। सांसद ढुल्लू महतो ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली स्थित उनके आवास पर सांसद ढुल्लू महतो ने धनबाद से जुड़े हाल के दिनों के घटनाक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की शिकायत की।इसमें धनबाद लोकसभा में प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के साथ ही उनकी गतिविधियों से भी अमित शाह को रू-ब-रू कराया।
इस दौरान सांसद ने गृह मंत्री से इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तक की मांग कर डाली। सांसद ढुल्लू महतो ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री से मुलाकात की तस्वीर पोस्ट की। इसमें ढुल्लू महतो हल्के हरे रंग की बंडी और सफेद रंग का कुर्ता पजामा पहने हुए हैं। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को धनबाद में प्रशासन के काम करने की शैली, अपराधियों को संरक्षण समेत अन्य मुद्दों से अवगत कराया।