रांची। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राजभवन स्थित बिरसा मंडप में न्यायमूर्ति डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलायी। राज्यपाल ने मुख्य न्यायाधीश को शपथ लेने के उपरांत हार्दिक बधाई दी।
इससे पूर्व प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग वंदना डाडेल ने न्यायमूर्ति डॉ विद्युत रंजन षाड़ंगी का झारखंड राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर नियुक्ति संबंधी वारंट को पढ़ा और राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी द्वारा मुख्य न्यायाधीश को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो समेत अन्य मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version