रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप का असर गुरुवार हो दिखा, जब कैमरून में फंसे झारखंड के 27 मजदूरों की घर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गयी। यही नहीं, साउथ अफ्रीका में फंसे 27 मजदूरों को लार्सेन एंड टूब्रो कंपनी ने बकाया वेतन का भी भुगतान कर दिया है। अब इनकी बहुत जल्द भारत वापसी हो रही है। कैमरून में फंसे झारखंड के मजदूरों ने अपनी दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर केंद्र और राज्य सरकार ने मदद मांगी थी।
उन्होंने बताया था कि कंपनी ने उन्हें कई महीनों से काम कराने के बाद पैसे नहीं दिये, इसलिए उनके पास अब खाने के पैसे भी नहीं हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कैमरून में फंसे लोगों को जल्द मदद पहुंचाने का भरोसा दिया था। अब जब उनके बकाया वेतन का भुगतान हो गया है, तो वो अब देश वापसी की तैयारी में लग गये हैं।