अररिया। फारबिसगंज में संचालित उषा बुटीक के वार्षिकोत्सव पर रविवार की देर शाम प्रशिक्षुओं के हस्त निर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी के साथ फैशन शो का आयोजन किया गया।जिसमे बीस प्रतिभागियों ने भाग लेकर तैयार वस्त्र के साथ रैंप पर कैट वॉक की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।जिसमे मुख्य पार्षद वीणा देवी, समाजसेविका रेणु वर्मा एवं बीएड कॉलेज के प्राध्यापक प्रो.राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया।जिसके बाद प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षुओं ने अपने द्वारा तैयार वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई।जिसे मौजूद लोगों ने काफी सराहा।तैयार परिधानों को धारण कर रैंप पर कैट वॉक भी किया गया।
मौके पर उषा बुटीक की निर्देशिका सविता ठाकुर ने कहा कि नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में वह लगातार प्रयास कर रही है।साथ ही प्रधानमंत्री के लोकल फॉर वोकल को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है।न केवल उषा बुटीक में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण ही दिया जाता है और वस्त्र निर्माण के गुर सिखाए जाते हैं।बल्कि तैयार वस्त्रों के लिए बाजार भी उपलब्ध कराया जाता है।हरेक साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभागियों और प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित की जाती है।जोड़ आगे भी स्वरोजगार को लेकर जारी रहेगा।वहीं मुख्य पार्षद वीणा देवी एवं समाजसेविका रेणु वर्मा ने कार्यक्रम के साथ संस्था के प्रयास की सराहना की।
मौके पर अन्य अतिथियों में संगीता देवी,सीमा देवी,निहारिका कुमारी,उषा बुटीक की प्रशिक्षिका इंदु साह, सोनी देवी,तनीषा कुमारी,निशा,प्रियंका, अनुजा,पूजा,श्रेया आदि मौजूद थे।
1 Comment
very good expert shown they talent towards public