रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आंदोलनरत झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों की जायज मांगों पर गंभीरता दिखा कर उनकी मांगों को पूरा कर आंदोलन को समाप्त करायें। उपरोक्त बातें विजय शंकर नायक आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी कांके विधानसभा क्षेत्र और उलगुलान मोर्चा के अध्यक्ष रवि पीटर ने संयुक्त बयान जारी कर कहीं। इन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा 12 नक्सल प्रभावित 12 जिलों में वर्ष 2017 में सहायक पुलिस बल की नियुक्ति की गयी थी। श्री नायक एवं रवि पीटर ने आगे कहा कि सहायक पुलिस बल में शत प्रतिशत आदिवासी मूलवासी युवा-युवती नियुक्त किये गये। आज 17 दिनों से वे मोरहाबादी में वर्दी ए इंसाफ यात्रा के तहत आंदोलनरत हैं। ऐसे में आदिवासी मूलवासी की बात करने वाली झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को सहानुभूतिपूर्वक गंभीरता दिखाते हुए उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाना चाहिए।