रांची। कल्पना सोरेन के मेडन स्पीच के दौरान सदन के अंदर स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी के बीच तीखी बहस हो गयी। दरअसल, कल्पना के बोलने के दौरान भाजपा के विधायक वेल में हंगामा कर रहे थे। इस दौरान पक्ष के विधायक भी वेल में आ गये।
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर से कहा कि आप अनंत ओझा को बोल रहे थे कि अनुपूरक बजट पर बोलिए और कल्पना सोरेन को नहीं बोल रहे हैं। क्या वह अनुपूरक पर बोल रही हैं। विपक्ष का हंगामा आपको दिख रहा है, लेकिन सत्ता पक्ष के विधायक जो वेल में हैं, वह नहीं दिख रहा है। इस पर स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने कहा कि मैं उठता हूं, आइये आसन पर आपही बैठ जाइये। इस पर अमर बाउरी ने कहा कि जो करना है कीजिए।