-हेमंत की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर छात्रों को पीटा
-पाकुड़ में छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई की तस्वीरें विचलित करनेवाली
रांची। प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड को बर्बाद कर रहे हैं। अवैध घुसपैठ के कारण बदलती डेमोग्राफी अब डेमोक्रेसी के लिए खतरा बन चुकी है। उन्होंने एक्स पर दूसरे पोस्ट में लिखा कि पाकुड़ में बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध घुसपैठ के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों की शनिवार देर रात हेमंत सरकार की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बर्बरतापूर्ण पिटाई की। छात्रों पर हुए इस कायराना हमले की वीभत्स तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।
बाबूलाल ने आगे लिखा कि हेमंत जी, अपनी मां-बहनों की रक्षा के लिए घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा छात्रों पर अत्याचार और बाहरियों पर इतना प्रेम बरसाने की वजह क्या है। बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं। इन्हें संरक्षण देकर आप प्रदेश की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस घटना में संलिप्त जितने भी पुलिसवाले शामिल हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें। बाबूलाल ने डीसी पाकुड़ से सभी घायल छात्रों के इलाज के लिए उचित प्रबंध करने को कहा।