श्रीगंगानगर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ोसी देश की ओर से लगातार मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। अनूपगढ़ और बीकानेर में पिछले 24 घंटे में 30 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की जा चुकी है।

अनूपगढ़ थाना अधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार को बताया कि बीएसएफ को अनूपगढ़ के गांव 30 एपीडी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात हेरोइन के पीले रंग के चार पैकेट मिले। इनका वजन चार किलोग्राम और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है। यह पैकेट सर्च के दौरान भारत-पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित करतार सिंह के खेत में दिखाई दिए। इससे पहले मंगलवार शाम 4 बजे रावला क्षेत्र से 2 किलो हेरोइन का पैकेट बरामद किया गया था, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। ऐसी आशंका है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान की ओर से यह हेरोइन ड्रोन के माध्यम से भारत में गिराई गई होगी। पुलिस आईजी की विशेष टीम ने आरएसटी की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया है।

उल्लेखनीय है कि विगत एक महीने में इस क्षेत्र में पाकिस्तान की तरफ से करीब 100 करोड़ रुपये की ड्रग्स ड्रोन के जरिए भजी गई। इससे पहले 15 जून को श्रीगंगानगर के ही कैलाश पोस्ट और पीएस 44 गांव से 60 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version