रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हाइकोर्ट ने राज्य में बड़ी संख्या में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार को निर्देश दिया, जो स्वागत योग्य है। श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा लंबे समय से बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सदन से सड़क तक आवाज उठा रही है। पूरे प्रदेश में राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण घुसपैठियों को संरक्षण प्राप्त है। कहा कि स्थिति ऐसी भयावह हो चुकी है कि पूरे संथाल परगना की डेमोग्राफी ही बदल गयी है। कहा कि राज्य सरकार के संरक्षण में आदिवासी समाज की जमीन पर घुसपैठियों का कब्जा हो रहा है। लव जिहाद के नाम पर बहन-बेटियों से शादी कर जमीन लूटी जा रही हैं।
कहा कि 1951 से 2011 की जनगणना के आंकड़े बताते हैं कि मुसलमानों की जनसंख्या अप्रत्याशित ढंग से बढ़ी है। आदिवासी समाज की जनसंख्या घट रही है। कहा कि उच्च न्यायालय ने इस समस्या के समाधान के लिए जो गंभीरता दिखायी है, उससे राज्य का बड़ा भला होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न्यायालय के निर्देश के आलोक में अविलंब जिलों से रिपोर्ट मांगे और विधिसम्मत कारवाई सुनिश्चित कराये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version