काठमांडू। भारत के रास्ते नेपाल द्वारा बांग्लादेश को बिजली बेचने के लिए 28 जुलाई को यहां होने वाला त्रिदेशीय समझौता कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बांग्लादेश में कुछ समय पहले तक हुए छात्र आंदोलन के कारण इस कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने को लेकर सहमति बनी है।

ऊर्जा मंत्रालय के प्रवक्ता नवीनराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश सरकार की तरफ से लिखित अनुरोध आने के बाद 28 जुलाई को काठमांडू में होने वाले त्रिदेशीय समझौता कार्यक्रम को स्थगित किया गया है। इस समझौते के लिए भारत से ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल तथा बांग्लादेश से ऊर्जा राज्यमंत्री के आने का कार्यक्रम तय था।

बांग्लादेश की तरफ से नेपाल से बिजली खरीदने का समझौता हो चुका है। भारत के रास्ते बांग्लादेश को 400 मेगावाट बिजली निर्यात करने को लेकर नेपाल की तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है। इस समझौते को लेकर भारत सरकार ने नेपाल के झापा जिला स्थित पानीटंकी से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी होते हुए बांग्लादेश की सीमा तक डेडीकेटेड ट्रांसमिशन लाइन बनाने को लेकर सहमति दे दी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version