रांची। विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष ने सदन के बाहर धरना दिया। भाजपा नेता सदन के बाहर बैनर लेकर बैठ गये। सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नारे लगाये। बैनर पर लिखा था कि पत्थर, कोयला, बालू को लूटनेवाली सरकार हाय हाय, पांच लाख नौकरी का क्या हुआ। युवाओं के सपनों का हत्यारा हाय हाय। स्नातक को 5000 और स्नाताकोत्तर को 7000 बेरोजगारी भत्ता का क्या हुआ। धरना देने वालों में विधायक अमित मंडल, समरी लाल, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, बिंरची नारायण समेत अन्य विधायक शामिल थे।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
विधानसभा मानसून सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। विशेष सत्र में सहायक पुलिसकर्मियों के विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं हो, इसको लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम दिखा। सभी की आइडी और पास की चार स्तर पर जांच की जा रही थी। इसके बाद ही लोगों को विधानसभा परिसर में प्रवेश करने दिया जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version