रांची। लैंड स्कैम के आरोप में जेल में बंद जेएमएम नेता अंतू तिर्की की जमानत याचिका पर रांची प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया। अदालत ने अंतू तिर्की को बेल देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी। इससे पहले 12 जुलाई को अंतू तिर्की और इडी का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि इडी ने इसी वर्ष 16 अप्रैल को अंतू तिर्की को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version