लखनऊ। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भूजल सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को जल कोष यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने यात्रा को 1090 चौराहे से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस अवसर पर जलशक्ति मंत्री ने बताया कि भूजल सप्ताह के तहत जल की उपयोगिता और उसके जीवन में महत्व को समझाने के लिए यह जल कोष यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा प्रदेश के 10 जिलों के 26 विकास खंडों में घूम-घूम कर जल संचयन और दुरूपयोग से बचाने के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करेगी। यह यात्रा आज से प्रारंभ होकर 22 जुलाई तक चलेगी। इस मौके पर जल एवं सिंचाई विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version