लातेहार। लातेहार एसपी ने 20 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इनमें अधिकतर वैसे पुलिस पदाधिकारी शामिल है जो पुलिस केंद्र में तैनात थे। हीरगंज थाना में तैनात एसआई अनुभव सिन्हा को अमरवाडीह पिकेट प्रभारी बनाया गया है। अभियोजन कोषांग में तैनात एसआई देवेन्द्र कुमार को लातेहार थाना, लातेहार थाना में तैनात अनिल कुमार सिन्हा को अवकाश शाखा, हिंदी शाखा में तैनात एसआई अमित कुमार अभियोजन कोषांग ओर नेतरहाट थाना में तैनात श्याम नारायण राय को रक्षित अवर निरीक्षक द्वितीय बनाया गया है।
इसके अलावे पुलिस केंद्र में तैनात एसआई अरुण कुमार मंडल को बारेसाढ़ थाना, एसआई कृष्णपाल सिंह पवैया को लातेहार थाना, एसआई भवेश यादव को चंदवा थाना, एसआई नवीन कुमार सिन्हा, अवधेश दुबे को A.H.T.U. थाना, एसआई सुभाष चन्द्र साहु को मनिका थाना, एसआई हरिशंकर सिंह को छिपादोहर थाना, एसआई अशोक कुमार को महिला थाना, एसआई अजय कुमार सिंह को गारू थाना, एसआई मुद्रिका सिंह को नेतरहाट थाना, एसआई रामचन्द्र साहू को SC/ST थाना, एएसआई सरोज कुमार सिंह को चंदवा थाना, एएसआई इन्द्रजीत राम को गारु थाना, एएसआई जितेन्द्र कुमार को साईबर थाना ओर एएसआई त्रिलोचन बेदिया को बरवाडीह थाना भेजा गया है। सभी पुलिस पदाधिकारी अविलंब योगदान करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन मंगा गया है।