रांची। मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने शुक्रवार को धान की रोपनी की है। शिल्पी ने खुद खेतों में उतरकर धान का बिचड़ा रोपा है। दरअसल मांडर विधानसभा क्षेत्र में अपने भ्रमण के क्रम में आज शिल्पी ने सिलागाई में महिलाओं के साथ धनरोपनी की। शिल्पी ने ग्रामीण महिलाओं से उनकी समस्याओं, सपनों, आकांक्षाओं और चुनौतियों के संदर्भ में भी बातचीत की।

अच्छी बारिश की उम्मीद
धनरोपनी करने के बाद उन्होंने कहा है कि इस वर्ष अबतक अपेक्षित बारिश नहीं हुई है। लेकिन फिर भी वह इस बात का भरोसा करती हैं कि देर से ही सही लेकिन बारिश होगी और अभी तक की कम वर्षा से फसलों का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा। शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि हमारी खेती-किसानी और धन रोपनी न केवल हमारी आर्थिक गतिविधियों का आधार है बल्कि यही संपूर्ण सामाजिक जीवन का ताना-बाना भी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version