अररिया। विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर सोमवार को श्रम संसाधन विभाग की ओर से फारबिसगंज स्थित आईटीआई परिसर में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नोडल आईटीआई फारबिसगंज के प्राचार्य राजीव कुमार की अगुवाई में जिले के सरकारी आईटीआई,आईटीआई फारबिसगंज महिला आईटीआई फारबिसगंज ,आईटीआई अररिया के छात्र छात्राओं सहित सभी कर्मी के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई,जिसमे लगभग तीन सौ लोगो ने भाग लिया। सभी छात्र आईटीआई कैंपस से होते हुए कॉलेज चौक,बगीचा चौक,पटेल चौक से होते हुए बाजार का परिक्रमा कर फिर से आईटीआई परिसर में आकर समाप्त हुई।

प्रभात फेरी का उद्देश्य लोगो को स्किल इंडिया कार्यक्रम से जुड़ने एवम कुशल बनने हेतु जागरूक करना था।कॉलेज परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित कर स्किल के बारे में जानकारी दी गई।वहीं दूसरी ओर मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में भी फारबिसगंज के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।श्रम संसाधन विभाग की ओर से पटना में दशरथ मांझी प्रशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम हो रहा है। प्रभात फेरी कार्यक्रम में अनुदेशक संजय कुमार,ध्रुव विजय,सुजीत, सुमन,कुंदन,ललित,अल्ताफ,रामप्रसाद शर्मा,पारस,विजय रंजन, पारस,मिंटू, अफरोज,पूनम,मेराज,पिंकी,संतोष सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version