रांची। रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की। उनसे बिहार-झारखंड के कई मुद्दों पर बातचीत हुई। प्रमुख रूप से नामकुम में भारत सरकार द्वारा बनाकर तैयार कराये गये इएसआइसी अस्पताल के भूमि हस्तांतरण पर चर्चा हुई।

नामकुम में 100 करोड़ की लागत से बड़ा अस्पताल बनकर तैयार है। जमीन का हस्तांतरण नहीं हो पाने की वजह से यह अस्पताल चालू नहीं हो पा रहा है। इस अस्पताल के चालू होने से लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित कई बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। बातचीत के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीन हस्तांतरण करने के लिए आवश्यक कार्रवाई और निर्देश देने से संबंधित सकारात्मक बातचीत हुई। बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द हस्तांतरण का यह कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। जमीन का हस्तांतरण होने के साथ ही रांची के लोगों के लिए एक और अस्पताल तैयार हो जायेगा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version