रांची। रांची रेलवे स्टेशन से रविवार को रांची-भागलपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन रांची विधायक सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।माैके पर डीआरएम रेल, सीनियर डीसीएम उपस्थित थे।

स्पेशल ट्रेन भागलपुर से सोमवार और बुधवार को दोपहर 12.20 में खुलेगी और रांची से मंगलवार और गुरुवार को रात 9.35 में खुलेगी। बांका, देवघर, जसीडीह, धनबाद के रास्ते होकर ये ट्रेन चलेगी7 रांची से ट्रेन 21, 23, 28, 30 जुलाई 4, 6, 11,13 अगस्त को खुलेगी। वहीं भागलपुर से 22,24,29,31 जुलाई, 5,7,12,14 अगस्त को खुलेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version