रांची। गिरिडीह के राजकीय कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में विद्यार्थियों के लिए गुरुवार को खुशियों भरा दिन रहा। जहां सरकारी योजना उन्नति का पहिया के तहत बतौर मुख्य अतिथि विधायक कल्पना सोरेन ने नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया। वहीं दूसरी ओर साइकिल मिलने की खुशी सामूहिक रूप से साइकिल की घंटी बजाकर जाहिर की और विधायक कल्पना सोरेन का आभार जताया। छात्रा-छात्राएं मन लगाकर पढ़ाई करें, साइकिल से स्कूल आने-जाने में सहूलियत हो, इसे लेकर ही झारखंड सरकार ने उन्नति का पहिया कार्यक्रम की शुरूआत की है।
उन्नति के पहिया योजना के तहत नि:शुल्क साइकिल प्रदान की जा रही है, ताकि संसाधनों के अभाव में और दूरी के कारण पढ़ाई बीच में नहीं छोड़े। साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस मौके का गवाह गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू भी बने। इस मौके पर छात्राओं ने कहा कि खुशियों का दिन आया है, जो चाहा सो पाया है। साइकिल मिल जाने से अब समय की बचत होगी और हर दिन स्कूल आने में सहूलियत होगी। इस योजना के लिए सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना को दिल से जोहार।