वाशिंगटन। रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के 16 मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद आखिरकार न्यूजर्सी के डेमोक्रेट सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रॉबर्ट मेनेंडेज ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा न्यूजर्सी के गवर्नर फिलिप डी. मर्फी को भेज दिया। यह जानकारी द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दी गई है।

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार, अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद उनपर डेमोक्रेटिक सहयोगियों की तरफ से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया था। उन्होंने कहा है कि मैनहट्टन की संघीय जूरी के पिछले सप्ताह सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील करेंगे। उल्लेखनीय है कि सीनेट एथिक्स कमेटी के निष्कासित करने से पहले उन्होंने अपना कार्यकाल महीनों पहले छोड़ने का विकल्प चुना।

उल्लेखनीय है कि उन्हें मिस्र के एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप में भी दोषी ठहराया गया है। रॉबर्ट मेनेंडेज को शक्तिशाली डेमोक्रेट माना जाता है। 70 वर्षीय मेनेंडेज सातवें ऐसे सीनेटर हैं, जिन्हें पद पर रहते हुए संघीय अपराध का दोषी पाया गया है। इन मामलों में उन्हें कितनी सजा मिलेगी यह अक्टूबर में तय होगा। 29 अक्टूबर को न्यायाधीश सिडनी एच स्टीन सजा सुनाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version