रांची। झारखंड में पवार ब्रोकर के नाम से मशहूर प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आंशिक सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तिथि निर्धारित कर दी। दरअसल झारखंड हाई कोर्ट ने पिछले वर्ष जनवरी में प्रेम प्रकाश को बेल देने से इनकार कर दिया था और उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

जिसके बाद प्रेम प्रकाश ने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। प्रेम प्रकाश की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की खंडपीठ में सुनवाई हो रही है। प्रेम प्रकाश अवैध खनन और लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी है और फिलहाल दोनों मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version