रांची। पीएम आवास योजना के तहत घर बनाना चाहते हैं, तो सपना जल्दी पूरा होगा। दरअसल, सरकार यह विमर्श कर रही है कि पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जो सब्सिडी राशि लाभार्थी नागरिकों को दी जाती है, इसे 50 प्रतिशत तक बढ़ायी जाये। अगर ऐसा हो जाता है, तो तब आपको अपना घर बनाने के लिए सरकार की तरफ से दो लाख की धनराशि दी जायेगी। इसकी सूचना भी झारखंड सहित अन्य राज्यों को दी गयी है। इस प्रकार से देश के ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले नागरिक अपना आवास बिना किसी रूकावट के बना पायेंगे। सरकार द्वारा जब निर्णय ले लिया जायेगा, तो इसके पश्चात घर के लिए 50 फीसदी सब्सिडी बढ़ा दी जायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में आवास बनाने के लिए अभी 1.20 लाख की राशि दी जाती है। सरकार का मानना है यह राशि काफी कम है। ऐसे में इसे बढ़ाने की आवश्यकता है। महंगाई को देखते हुए राशि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार के गठन के बाद पूरे देश भर में तीन करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बार झारखंड को भी पीएम आवास योजना ग्रामीण से आवास बनाने के लिए आवंटन मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version