रांची। गिरिडीह पीएचइडी 1 के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया। भ्रष्टाचार के साथ जलसहियाओं के बकाया राशि सरेंडर कराने के गंभीर आरोपों में राज्य सरकार ने पीएचइडी 1 के कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज को निलंबित किया है।
10जानकारी के अनुसार निलंबित कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा गठित उड़न दस्ता टीम ने कई ग्रामीण इलाकों में जांच की और पाया था कि कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल की योजना धरातल पर उतरी नहीं और कार्यपालक अभियंता ने फर्जी बिल दिखाकर करोड़ों की राशि ठेकेदारों के सहयोग से गबन कर लिया। इतना ही नहीं, फर्जी बिल को आरोपी कार्यपालक अभियंता कुमार नीरज ने पीएचइडी के मुख्यालय को भी भेज दिया। लेकिन जब जांच की गयी, तो टीम को योजना धरातल पर नहीं दिखी। लिहाजा, राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार और जलसहिया के बकाया राशि सरेंडर कराने के मामले में निलंबित कर दिया।