रांची। चतरा में सीआरपीएफ जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। 22 बटालियन में तैनात जवान ने गुरुवार की देर रात खुदकुशी की घटना को अंजाम दिया। मृतक की पहचान यूपी निवासी आशीष कुमार सिंह के रूप में की गयी है। जवान शीला ओपी स्थित सीआरपीएफ कैंप में तैनात था। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सका है।