रांची। पुलिस ने राजधानी रांची के हरमू में एचडीएफसी बैंककर्मी की गोली मार कर हत्या करने के मामले का खुलासा कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शूटर सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से पूछताछ चल रही है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया है कि मोबाइल लूट की घटना में अभिषेक की हत्या की गयी। अभिषेक का मोबाइल महंगा था। वह अपना मोबाइल उन्हें देना नही चाहता था। जब उसने मोबाइल देने से मना किया, तो उसे पिस्टल लेकर एक अपराधी दौड़ाने लगा। फिर उसे गोली मार दी और उसका मोबाइल ले लिया।

बता दें कि अभिषेक की हत्या शुक्रवार देर रात की गयी थी। इस बाबत मृतक के दोस्त प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों रात को घटनास्थल से होकर जगन्नाथपुर जा रहे थे। इसी दौरान तीनों अपराधियों ने उनको रोक लिया और उनसे लूटपाट की। प्रिंस ने अपना सभी सामान अपराधियों को दे दिया, लेकिन अभिषेक ने महंगा होने के कारण अपना मोबाइल नहीं दिया। इस पर तीनों अपराधी उसे दौड़ाने लगे और पकड़ कर मोबाइल छीन ली और उसे गोली मार दी। प्रिंस ने बताया कि अभिषेक एचडीएफसी बैंक के लोन विभाग में कार्यरत था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version