रांची। राजधानी के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह से फरार तीन बाल कैदियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। तीनों बाल कैदी बुधवार को बाल सुधार गृह की दीवार फांदकर फरार हो गए थे।
मामले की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बाल कैदियों को पकड़कर बाल सुधार गृह को सौंप दिया। दो को उनके घर से और एक को बाल सुधार गृह के समीप से पकड़ा गया है। सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि तीनों फरार बाल कैदियों को पकड़ लिया गया है और बाल सुधार गृह को सौंप दिया गया है।