बालूमाथ। पलामू एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बारियातू थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम अपने साथ पलामू ले गई। पलामू एसीबी की टीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिकायतकर्ता के भतीजा को बारियातू थाना में अफीम रखने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस कांड में फंसने की धमकी देकर बरियातू थाना के पदाधिकारी द्वारा 3 लाख रुपये रिश्वत मांगी की जा रही थी, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा उक्त रकम नहीं देना चाह रहे थे। थाना द्वारा पैसा देने का दबाव देने के बाद इसकी शिकायत पलामू एसीबी टीम के समक्ष की। शिकायत मिलने के बाद पलामू एसीबी टीम के पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मामले की विधिवत सत्यापन किया गया। जिसमें मामला सत्य पाया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। धर्मेंद्र सिंह मूल रूप से अहिनौरा, मोहनिया, कैमुर, बिहार का रहने वाला है। बताते चलें कि इससे पूर्व बालूमाथ मे प्रखण्ड कार्यालय से पलामू एसीबी की टीम ने 15वित्त योजना में पांच हजार रुपये घुस लेते पंचायत सेवक को रंगे हांथ गिरफ्तार किया । मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के शेरेगढ़ा पंचायत सेवक अर्जुन राम द्वारा 15वीं वित्त के तहत योजना संख्या 57975265 योजना ईट सोलिंग निर्माण में कार्य पूरा होने के बाद भुगतान करने की एवज में वादी से ₹5000 रुपया घुस मांगा गया था । वादी रिश्वत देकर काम नहीं करवाना चाहता था इसकी लिखित शिकायत उसने पलामू एसीबी से किया था ।जिसके बाद पलामू पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा एक टीम गठित कर बालूमाथ प्रखंड कार्यालय पहुंचे। और शिकायतकर्ता को ₹5000 पंचायत सेवक को देने के लिए दिया । ।जहां जाल बिछाकर बैठे एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक एसीबी ने बताया कि मामले को लेकर पलामू थाना कांड संख्या 5/24 धारा 7(a) पी.सी(अमेंडमेंट)एक्ट 2018 के तहत मामला दर्ज करते हुए अर्जुन राम पिता मुकंद राम ग्राम डुमारो पोस्ट निंद्रा थाना चंदवा जिला लातेहार निवासी पंचायत सेवक को गिरफ्तार किया गया था। वहीं समाचार लिखे जाने तक एसीबी की टीम द्वारा हुई इस कार्रवाई से प्रखंड और जिले में हड़कंप मच गया ।तो वहीं एसीबी की इस कार्रवाई से प्रखंड सह अंचल कार्यालय का परेशान और चक्कर कटने वालो ने एसीबी का सराहना करते हुए नजर आ रहे है।
क्या है पुरा मामला जाने:
पलामू एसीबी की टीम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि शिकायतकर्ता के भतीजा को बारियातू थाना में अफीम रखने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस कांड में फंसने की धमकी देकर बरियातू थाना के पदाधिकारी द्वारा 3 लाख रुपये रिश्वत मांगी की जा रही थी, लेकिन शिकायतकर्ता द्वारा उक्त रकम नहीं देना चाह रहे थे।
बारियातू थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Previous Articleबजट से जनता की उम्मीदों पर वज्रपात: राजेश ठाकुर
Next Article बजट सभी के सशक्तीकरण के लिए समर्पित: अर्जुन मुंडा