रांची। झारखंड खेल निदेशालय के प्रकाश कुमार वर्मा को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनाया गया है। प्रकाश वर्मा इससे पहले सांस्कृतिक निदेशालय में कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार विकास पाठक का खेल निदेशालय और अभिषेक कुमार का साझा से तबादला हो गया है। जारी आदेश में खेल निदेशालय झारखंड में एक भी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी पदस्थापित नहीं रहने के कारण कार्यों के संपादन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था, जिसे लेकर सहायक प्रशाखा पदाधिकारी की अनुपलब्धता को देखते हुए क्रीड़ा निदेशालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी का नियमित पदस्थापन किया गया है।
प्रकाश कुमार वर्मा बने खेल निदेशालय के नये एएसओ
Previous Articleआर्सेनल ने इतालवी डिफेंडर रिकार्डो कैलाफियोरी के साथ किया करार
Related Posts
Add A Comment