भागलपुर। बिहार सहित देश भर में तीन नए आपराधिक कानून बीती आधी रात के बाद से लागू हो गए है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बीएसए 2023 को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके लिए राज्य में 25 हजार पुलिस कर्मियों को नए कानून का प्रशिक्षण दिया गया है, जिसको लेकर सोमवार को भागलपुर और भागलपुर के आसपास के सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कानून के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी बताया कि ऐसे कानून को पारित करने से कई आपराधिक मामले में लगाम लगाया जा सकता है और उसे पर निष्पक्षता से कार्य किया जा सकता है। जिसको लेकर पुलिस विभाग तत्पर हैं। इस नए कानून के अमल आने के साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को संकल्प भी दिलाया गया कि ऐसे नए कानून को सख्ती से पालन कराया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version