जौनपुर। अधिवक्ता पर हमला करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर मे विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

बदलापुर तहसील के अधिवक्ता एवं ग्राम प्रधान विनोद कुमार गौतम प्रतिदिन की तरह तहसील से बुधवार की शाम करीब सात बजे अपने घर लोहिंदा की ओर बाइक से जा रहे थे। वह उमरी गांव के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार चार दबंगों ने उन पर हमला बोल दिया। दबंगों के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर लिया। घटना को दो दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी न होने तक कार्य बहिष्कार कर दिया।

बदलापुर तहसील अधिवक्ता संघ के महामंत्री विष्णु शुक्ला बताया कि क्षेत्राधिकारी और एसडीएम से दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी तक कार्य बहिष्कार कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version