रांची। ग्रामीण विकास विभाग ने सांसद फंड से किये गये कार्यों की विवरणी मांगी है। अब तक कितनी राशि खर्च की गयी, कितनी पड़ी हुई है, इसका भी डिटेल्स मांगा है। इसके अलावा सांसद फंड से ली गयी वैसी योजनाएं जो पूरी नहीं हुई हैं, या लंबित हैं, इसकी सूची भी जिलों से मांगी गयी है।
सांसद फंड योजना से संबंधित 17वें लोकसभा के 14वें प्रतिवेदन के द्वारा प्राक्कलन समिति के अवलोकन अनुशंसा के अनुपालन के दौरान एमपी लैड्स योजना और अनस्पैंट अमाउंट, रद्द परियोजना, लंबित योजना, रिटर्न फंड से संबंधित कृत कार्रवाई प्रतिवेदन की मांग की गयी है। ग्रामीण विकास विभाग ने जिलों से इस प्रतिवेदन की मांग की है।