रांची। राजधानी के बिजली उपभोक्ता जल्द ही मीटर रीचार्ज कर बिजली उपभोग करेंगे। जेबीवीएनएल की ओर से स्मार्ट मीटर को प्री पेड मोड पर शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जेबीवीएनएल की मानें तो प्री पेड मोड पर काम करना शुरू हो गया है, लेकिन इसके लिए अलग-अलग चरणों में मीटर प्रीपेड मोड पर शुरू किया जायेगा। शहर में ढाई लाख स्मार्ट मीटर एक अगस्त से प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू कर देंगे। शहर में पहले से 18 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं। अब और ढाई लाख स्मार्ट मीटर भी अगस्त से प्रीपेड मोड पर काम करना शुरू कर देंगे। वहीं, शहर में कुल 3.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य लिया गया है, जिसे अगले साल तक पूरा करना है।
बेरोजगार होंगे ऊर्जा मित्र
स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम करने से ऊर्जा मित्रों की सेवा समाप्त हो जायेगी। जेबीवीएनएल की ओर से अगस्त से राजधानी में कार्यरत 470 ऊर्जा मित्रों से काम लेना बंद कर दिया जायेगा। क्योंकि अगस्त से अधिकांश उपभोक्ता खुद ही अपने मीटर को रीचार्ज करेंगे। पहले कंपिटेंड कंपनी के अंदर ऊर्जा मित्र काम कर रहे थे। अब एक्सप्लोरल टेक कंपनी को काम सौंपा गया है।