रांची। राज्य के दिव्यांग विद्यार्थी के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पाने का मौका 31 अक्टूबर तक है। इस संबंध में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सूचना जारी की है। बताया है कि दिव्यांगजन को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए नेशनल स्कॉलरशिप मिलनी है। इसके लिए इस स्कॉलरशिप का पोर्टल शुरू किया जा चुका है। पोर्टल पर प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक से पीजी डिग्री-डिप्लोमा तक अलग-अलग तिथियों तक आवेदन दर्ज करने होंगे। प्री मैट्रिक के लिए 31 अगस्त 2024 तक जबकि पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किये जा सकते हैं। राज्य के सभी योग्य और बेंचमार्क दिव्यांग छात्र 40 प्रतिशत या इससे अधिक की विकलांगता का कागजात देना होगा।
Previous Articleजेल में कैदी की मौत पर हाइकोर्ट ने लिया संज्ञान
Next Article सचिवालय के जूनियर और सीनियर सहायक बदले जायेंगे