रांची। झारखंड छात्र संघ की ओर से शिक्षा और रोजगार पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता पीयूष आनंद ने की। संचालन राकेश सिंह, धन्यवाद ज्ञापन ज्योति शंकर साहू ने दिया। बतौर अतिथि नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि ने झारखंड छात्र परिषद द्वारा शिक्षा-रोजगार विषय में आये सुझाव को भारतीय जनता पार्टी घोषणा पत्र में शामिल करेगी। विधानसभा में भी इस विषय को उठाया जायेगा।
नयी शिक्षा नीति से युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार में भी मदद मिलेगी। मौके पर राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि राज्य में शिक्षा का विस्तार ग्रामीण क्षेत्र में हो। विधानसभा में शिक्षा पर गंभीर चर्चा कर अलग से बजट का प्रावधान होना चाहिए और राज्य के सभी जिला मुख्यालय में मेडिकल-इंजीनियरिंग की पढ़ाई सुनिश्चित हो, ताकि छात्र-छात्राओं को बाहर न जाना पड़े। कार्यक्रम में सुनील गुप्ता, उपेंद्र रजक, लंकेश सिंह, साहिल कुमार, प्रवीण उरांव, नवनीत पांडेय, राहुल सिन्हा चंकी, करण नायक, निभांत सिंह, रोहित कुमार, प्रेम यादव, वेणु गोपाल, सौरव कुमार, अजीत कुमार सिंह, राज तिर्की, अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे।