रांची। नामकुम-रांची रेलवे स्टेशन-केतारीबगान रेल ओवर ब्रिज निर्माण के लिए निविदा जारी कर दी गयी है। पथ निर्माण विभाग ने इसके काम के लिए टेंडर जारी कर बिडरों से आवेदन मांगे हैं। 7 अगस्त तक बिड भरे जा सकेंगे। सितंबर माह तक इसे फाइनल करने की योजना है। यह प्रयास हो रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद इस पर काम प्रारंभ करा दिया जाये।

बता दें कि इसके निर्माण में करीब 44.80 करोड़ की लागत आने का अनुमान है। सरकार से इसकी प्रशासनिक स्वीकृति पहले ही मिल गयी है। विभाग ने डीपीआर तैयार कराने के बाद इसके लिए निविदा जारी की है। यहां आरओबी नहीं रहने की वजह से हजारों की आबादी हर दिन जाम से परेशान रहती है। लंबे समय से यहां के निवासी रेल ओवर ब्रिज निर्माण की मांग कर रहे थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version