सरायकेला। जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पान दुकान कॉलोनी रोड नंबर 19 स्थित एक टाटा स्टील कर्मी धनंजय कुमार के घर में बीते शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

बताया जाता है कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और अलमारी में रखे सोने के सभी आभूषण की चोरी कर ली। चोरी गए आभूषणों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। घटना के समय धनंजय कुमार अपने परिवार के साथ एक अन्य कमरे में सो रहे थे। चोरों ने चोरी करने के बाद मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया।

सुबह जब परिवार के लोगों की नींद खुली तो उन्होंने अलमारी खुला देखा और उसमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। साथ ही मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था। इसके बाद तत्काल उन्होंने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने आकर उनके घर का मुख्य दरवाजा खोला। तत्पश्चात आदित्यपुर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version