गिरिडीह। जिले के देवरी थाना इलाके के महेशियादीघी गांव में शनिवार की सुबह एक महिला का शव उसके मायके के बाहर में पड़ा देख गांव में कोहराम मच गया। लेकिन कुछ देर में स्थिति स्पष्ट हो गई । बताया गया कि मृतिका 40 वर्षीय मंजू देवी पिछले कई महीनों से पति से अलग हो कर मायके महेशियडीघी में रह रही थी। मृतिका के पिता प्रभुनाथ सिंह ने कई बार बेटी को अपने ससुराल जाने को कह था।

जानकारी के अनुसार मृतिका तीन बेटियों की मां थी और ससुराल उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में है। मंजू अपने पति घनश्याम सिंह से पिछले कई महीनों से अलग हो कर रह रही थी। मंजू की हत्या के बाद गांव में चर्चा है कि उसका अफेयर गांव के दो बच्चो के पिता संजय राम के साथ चल रहा था और इसी बात को लेकर पिता प्रभुनाथ सिंह गुस्से में कई बार बेटी को शासुराल जाने को कह चुका था। हलाकि जानाकारी के अनुसार संजय राम भी अपहरण के आरोप में फिलहाल जेल में बंद है।

आरोप है कि बेटी के द्वारा ससुराल जाने से इनकार किए जाने पर ही उसकी हत्या शुक्रवार की देर रात उसके पिता प्रभुनाथ सिंह ने तेज धारदार हथियार से कर दिया था। दूसरे दिन शनिवार की सुबह जब देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार पहुंचे, तो आरोपी पिता ने अपराध भी कबूला कहा कि अपनी बेटी की हत्या कटारी से किया है। इस दौरान देवरी थाना पुलिस ने आरोपीत पिता को गिरफ्तार कर लिया है। जिस हथियार से हत्या को अंजाम दिया गया वह काटारी भी बरामद कर लिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version