पाकुड़। जिले में एक बार फिर दो गुटों के बीच उत्पन्न पुराने विवाद को लेकर बमबाजी की घटना घटी है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। विवाद और बमबाजी की मिली सूचना पर मालपहाड़ी ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी ग्रामीण भाग खड़े हुए।

घटना को लेकर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी सुखदेव साह ने बताया कि नगरनबी एवं देवतल्ला गांव के ग्रामीणों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था और कुछ देसी बम भी चलाया गया है। उन्होंने बताया कि विवाद उत्पन्न करने वाले लोग भाग गए हैं। पुलिस गांव में कैंप कर रही है। विवाद के कारणों का अभी नहीं चल पाया है, ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। उत्पन्न विवाद और बमबाजी से ग्रामीण दहशत में हैं।

इधर हुई बमबाजी के बाद गांव के अधिकांश ग्रामीण भय के कारण अपने अपने घरों में दुबक गए। पुलिस के गाँव पहुंचने के बाद ग्रामीण घर से निकले और घटना के बारे में बताया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version