रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने सदन में कहा कि अविश्वास की बात ही कहां थी, जो विश्वास प्रस्ताव सदन में लाया गया है। विपक्ष ने तो ऐसी कोई मांग नहीं की थी। मुझे लगता है कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ अविश्वास था, इसलिए विश्वास मत लाया गया है। मेरा ऐसा मानना है कि अब सदन के विश्वास की कोई जरूरत नहीं है, जनता के विश्वास की जरूरत है। इसलिए जनता के पास जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के कार्यकाल, जो मात्र पांच महीने का रहा, उसमें झारखंड और झारखंडियत का कुछ अनुभव जरूर हुआ। क्योंकि लोग इनसे मिल सकते थे। राजतंत्र का बोध नहीं होता था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version