रांची। झारखंड कैडर के 1996 बैच के दो आइपीएस अधिकारियों को केंद्र में एडीजी रैंक के पैनल में शामिल कर लिया गया है। संबंधित विभागों को इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है। जारी पत्र में आइपीएस बलजीत सिंह और नवीन सिंह के नाम शामिल हैं।

बता दें कि केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पूरे देश के 1996 बैच के आइपीएस अधिकारियों के लिए एडीजी और एडीजी समानांतर पद पर इंपैनल करने का विचार किया था, जिनमें से 28 आइपीएस अधिकारी एडीजी रैंक में इंपैनल हुए। इनमें झारखंड कैडर के 1996 बैच के दो आइपीएस अधिकारी भी शामिल किये गये हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version