रामगढ़। जिले के यातायात थाना में नवपदास्थापित एएसआई राहुल कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब हो गई और स्थानीय लोग निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर बवाल काटा। मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर प्रशासन और पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों को पहुंचना पड़ा।
ट्रैफिक थाना में नवपदास्थापित एएसआई राहुल कुमार सिंह की ड्यूटी रविवार को पहले दिन बंजारी चेकपोस्ट के पास लगाई गई थी. राहुल सिंह ड्यूटी पर मौजूद थे करीब 4:30 पर उन्हें अचानक उल्टी होने लगी और वे बेहोश हो गये, जिसके बाद मंदिर के पास के कुछ लोग उन्हें निजी नर्सिंग होम ले गए और इसकी जानकारी अन्य पुलिसकर्मियों को दी, जिसके बाद यातायात पुलिस के जवान वहां पहुंच उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हालांकि कैमरे में तो उनके साथ रहने वाले पुलिसकर्मियों ने कुछ नहीं कहा लेकिन आॅफ कैमरा उन लोगों ने बताया कि राहुल कुमार सिंह इससे पूर्व रामगढ़ थाना में पदस्थापित थे. 21 फरवरी को रामगढ़ थाना हाजत के अंदर बाथरूम में अनिकेत नामक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में दो एएसआई और थाना के मुंशी को सस्पेंड कर दिया गया था. जिस चोरी के मामले में अनिकेत को लाया गया था उसके अनुसंधानकर्ता राहुल कुमार सिंह थे. केस डायरी को लेकर उनपर काफी दवाब दिया जा रहा था. संभवत: उसी कारण वे बीमार हो गए थे. पिछले 20-25 दिन से छुट्टी पर थे, शनिवार को रामगढ़ थाना से यातायात थाना में अपना योगदान दिया और रविवार को पहले ही दिन ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version