लास वेगास। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का यहां की गई जांच में कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें वैक्सीन लगाने के साथ बूस्टर भी दिया गया है। वो कोविड के हल्के लक्षण महसूस कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि राष्ट्रपति लास वेगास से डेलावेयर लौटेंगे। वहां वे खुद को आइसोलेट करेंगे और इस दौरान अपने सभी कर्तव्यों का पालन करेंगे। व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित अपडेट प्रदान करेगा।

प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा है कि बाइडेन कोरोना संक्रमित होने की वजह से आगामी कार्यक्रमों को संबोधित नहीं करेंगे। राष्ट्रपति एकांतवास में रहते हुए कार्यालय के पूर्ण कर्तव्यों का पालन करेंगे। उल्लेखनीय है कि जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सामना कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version