-रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का निर्देश
रांची। हाइकोर्ट ने पार्किंग और अन्य जगहों पर जलजमाव पर नाराजगी जतायी है। नये हाइकोर्ट बिल्डिंग से संबंधित एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने गुरुवार को आदेश दिया कि झारखंड हाइकोर्ट परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टॉल किया जाये। इसको लेकर अदालत ने राज्य सरकार को भी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने यह भी कहा है कि लंबे अरसे से हाइकोर्ट के नये परिसर के निर्माण की मांग हो रही थी। इतनी बड़ी रकम से बड़े प्रोजेक्ट के निर्माण पूरे होने के बावजूद अगर इस तरह जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है, तो यह निराशा जनक है। मामले की अगली सुनवाई अगस्त माह में होगी। तेज बारिश के बाद हाइकोर्ट की पार्किंग में जलजमाव होने के कारण कई गाड़ियां डूब गयी थीं। बता दें कि पार्किंग में पानी इतना ज्यादा था कि नगर निगम की कई गाड़ियां बुलाकर पानी सुखवाया गया, तब जाकर वकीलों की गाड़ियां निकलीं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version