रांची। युवा आजसू के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर युवाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक कार्रवाई करने को लेकर आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बेरोजगारी की वजह से बढ़ते पलायन, रिक्त पड़े तीन लाख पदों को भरने, नशे के बढ़ते कारोबार, परीक्षा में धांधली समेत अन्य कई समस्याओं की ओर राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया। ज्ञापन के माध्यम से युवा आजसू ने एजी कॉलोनी, कडरू, रांची स्थित पौराणिक शिव मंदिर परिसर से सटे भवन में संचालित ओना बार और रेस्टोरेंट के अलावा वैसे सभी बार व शराब दुकानें जो धार्मिक स्थलों और विद्यालयों के आसपास संचालित हो रही हैं उन सबकी जांच कराकर बंद कराने की मांग की।
इसके अलावा पीजीटी नियुक्ति परीक्षा में हुई धांधली मामले में राज्य के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग की। युवा आजसू के पदाधिकारियों ने कहा कि युवा राज्य के भविष्य हैं। सशक्त युवा ही बेहतर राज्य की परिकल्पना को पूरा कर सकते हैं लेकिन वर्तमान समय में राज्य के युवा शैक्षणिक, रोजगार और सामाजिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं से राज्य सरकार ने मुंह मोड़ लिया है। बढ़ते नशे के कारोबार के चपेट युवा अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। अपने हक और अधिकार के लिए युवा सड़कों पर हैं। सरकार को युवाओं के भविष्य व समय से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में युवा आजसू के प्रदेश संयोजक गौतम सिंह, अमित कुमार, रांची जिला प्रभारी विश्वास उरांव, अतीश महतो और युवा नेता वेदांत कौस्तव शामिल थे।