-सरना धर्म कोड, महंगाई से राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाहती है भाजपा
रांची। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सरना धर्म कोड, महंगाई से राज्य की जनता का ध्यान भटकाने के लिए घुसपैठ को मुद्दा बनाना चाहती है। सभी जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय सीमा केंद्र सरकार के अधीन होता है और देश में गृह मंत्री अगर घुसपैठ नहीं रोक पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। मंगलवार को उक्त बातें राकेश सिन्हा ने हिमंत विस्व सरमा के दिये गये बयान पर प्रतिक्रिया स्वरूप में कहीं। राकेश सिन्हा ने कहा कि हिमंत विस्व सरमा घुसपैठ की बात करते हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि झारखंड में डेढ़ दशक से ज्यादा इस राज्य में भाजपा का शासन रहा तो घुसपैठ को रोकने में के लिए अपने शासनकाल में क्या कदम उठाये। भाजपा की दस साल से पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में रही है, फिर भी अब तक कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा पा रही है। ऐसे में 20 जुलाई को अमित शाह झारखंड आ रहे हैं तो हिमंत विस्व सरमा को अमित शाह से पूछना चाहिए आखिर क्यों वो घुसपैठ रोकने में क्यों विफल साबित हो रहे हैं। लोकसभा में हार के बाद भाजपा पूरी तरह से बेचैन हो गयी है।