खूंटी। भगवान शिव शंकर को सबसे प्रिय पवित्र सावन मास की दूसरी सोमवारी को भोलनाथ के जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। वैसे तो आधी रात के बाद ही जलार्पण कें लिये श्रद्धालु की कतार लगनी शुरू हो गई थी। जैसे ही सुबह साढ़े तीन बजे मंदिरों के पट खुले पूरा वातावरण बोल बम, हर-हर महादेव, ओम पर्वती पतये नमः, के जयकारे से गूंज उठा।

मंदिर परिसर में शांति और सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान, एनसीसी कैडेट और प्रबंध समिति के सदस्य व्यवस्था को संभालते हुए भक्तों को कतारबद्ध मंदिर में प्रवेश कराते रहे। तड़के प्रारंभ हुए पूजन-अर्चन का यह दौर पूरे दिन अनवरत जारी रहा। इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ ही बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अधिकारी और सदस्य भी दिन भर सक्रिय रहे। पूजा-अर्चना के बाद दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने धाम परिसर में लगे श्रावणी मेले का आनंद उठाया। मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही दंडाधिकारियों के साथ समुचित संख्या में महिला-पुरुष बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मेले में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। चिकित्सा सुविधा के लिए अंगराबारी स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को चिकित्सकीय सुविधा के साथ 24 घंटे क्रियाशील बनाया गया है।

जलाभिषेक के लिए आनेवाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसे ध्यान में रखकर बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के महामंत्री मनोज कुमार के अलावा अध्यक्ष लाल ज्ञानेंद्र नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष उपेंद्र कश्यप, दानियल भगत, आनंद वर्मा, मंत्री प्रेमचंद महतो, जगदीश नाग, महेंद्र अग्रवाल, महेंद्र कश्यप, महेंद्र प्रसाद भगत, कोषाध्यक्ष संतोष पोद्दार, अरुण कर, दुर्गा महतो, केशरी कश्यप, नरेंद अधिकारी, प्रेमानंद तिवारी, प्रह्लाद साव, मिथिलेश ठाकुर, विजय राम, हरिपोदो महतो, सुदामा प्रसाद, शिवगोविंद साहू, ओमप्रकाश प्रसाद, दीपक सिंह, प्रदीप साहू, सत्यजीत दिन भर व्यवस्था बनाने में लगे रहे। बाबा आम्रेश्वर धाम के अलावा शहर के बुढ़वा महादेव, नामकोम स्थित बुचा महादेव, पिपराटोली स्थित शिवालय, तोरपा कें बाबा नागेश्वर धाम, जरिया स्थित पुरातन यिाव मंदिर, बिकुवादाग शिवालय सहित अन्य शिव मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

बनई नदी पुल टूटने से भक्तों को हो रही परेशानी
खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर पेलौल गांव के पास बनई नदी के पुल टूट जाने और अब तक डायवर्सन का निर्माण नहीं होने से बाबा आम्रेश्वर धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को मुरहू, कर्रा या जुरदाग के रास्ते लंबी दूरी तय कर बाबा धाम आना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि 19 जून को हुई भारी बारिश कें कारण बनई नदी का पुल ध्वस्त हो गया था। सांसद-विधायक सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया था कि सावन के महीने में बाबा के भकतों को कोई परेशानी नहीं होगी और डायवर्सन बनकर तैयार हो जाएगा। डायवर्सन का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया, पर विभाग के अधिकारी भी स्वीकार करते हैं कि डायवर्सन बनने में कम से कम तीन महीने का समय लगेगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version