रांची। रोटरी क्लब ऑफ रांची के अध्यक्ष अमित अग्रवाल और भावना तनेजा सचिव बनीं। रोटरी क्लब ऑफ रांची का 72वां अधिष्ठापन समारोह रांची के स्थानीय होटल में हुआ। समारोह में अमित अग्रवाल ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष एवं भावना तनेजा ने सचिव पद की जिम्मेदारी संभाली। समारोह की शुरुआत निर्वतमान अध्यक्ष रोटेरियन गौरव बगरॉय की वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुती से हुई। उन्होंने क्लब के किए गए सामाजिक कार्यों और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा।
समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी मिशन के लिए सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने रोटरी क्लब को समाज में बढ़ते ड्रग्स की लत को कम करने के लिए सरकार के कार्यों में सहभागिता निभाने का सुझाव दिया। समारोह में डीजीपी ने रोटरी क्लब ऑफ रांची के मानद सदस्य के रूप में भी शपथ ली।
नये अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने रोटरी रांची के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें विश्व स्तर पर एक होकर “स्वयं से ऊपर सेवा” के मंत्र को अपनाना है एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक अपनी सेवा प्रदान करनी है | उन्होंने वर्ष 2025-26 रांची शहर में तीन डायलिसिस मशीन, एक अफ़्रेसिस मशीन एवं एक आई चेक वैन देने का निर्णय लिया। उन्होंने वर्ष 2025-26 मे शिक्षा, स्वास्थ, वातावरण, आर्थिक सुधार एवं रोटरी इमेज जैसे सभी क्षेत्रों मे काम करने का प्रण लिया है। इस वर्ष दो नये रोटरी क्लब तीन रोटरेक्ट क्लब क्लब बनाने का संकल्प लिया। दिसम्बर माह में क्लब की मेजबानी में तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव समागम रांची में मनाया जाएगा, जिसमें झारखण्ड एवं बिहार से करीब दो हज़ार सदस्य आयेंगे। ये डिस्ट्रिक्ट के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।
असिस्टेंट गवर्नर हरमिंदर सिंह ने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत है । इसकी पहल पर ही आज विश्व से पोलियो का नामोनिशान मिट गया और अब रोटरी ने सम्पूर्ण साक्षरता एवं सबके लिए स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया है। मुख्य अतिथि अनुराग गुप्ता एवं संपादक शाहिद पॉल ने क्लब सोवेनियर का विमोचन किया। मंच संचालन कांता मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन जोगेश गंभीर ने किया।
नई टीम जिन्होंने पदभार ग्रहण किया-
अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव भावना तनेजा, कोषाध्यक्ष लोकेश साहू, निर्वतमान अध्यक्ष गौरव बगरॉय, उपाध्यक्ष शालिनी सिंघानिया, प्रेसिडेंट इलेक्ट ललित त्रिपाठी, निदेशक डॉ. अनिल कुमार पांडेय, रमेश धरनीधारका, अजय जैन, गिरीश अग्रवाल, जसदीप सिंह, क्लब ट्रेनर राजीव मोदी और सार्जेंट रजत बहल।
समारोह में भंडारी लाल, अजय छाबड़ा, जोगेश गंभीर, अनिल सिंह, रेखा सिंह, राजीव मोदी, रविन्द्र सिंह चड्ढा, सुमित अग्रवाल, डॉ विनय ढांढनिया, राजेशनाथ शाहदेव, संजय कश्यप, डॉ उदीप लाल, गुरवीर सिंह, डॉ ए सान्याल, डॉ डॉली टंडन, प्रियंका त्रिपाठी, मर्यादा गंभीर, हितेश भगत, मेघा कपूर, दीपक अग्रवाल, किशोर मंत्री, मुकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।